अपनी Superbike में कैसा फ्यूल डाले, जानिए !
अपनी Superbike में कैसा फ्यूल डाले, जानिए !
Share:

हर बाइक में कुछ ना कुछ खास है, लेकिन जब बात सुपरबाइक की हो तो हर तरीके से केयर करना जरुरी होता है. किसी भी बाइक में फ्यूल का एक अहम रोल होता है. जिससे बाइक हो या सुपर बाइक उसकी लाइफ पर असर पड़ता है. एक फ्यूल ही होता है जो बाइक के इंजन के पार्ट्स को जल्दी से ख़राब होने से बचाता है.

सुपर बाइक की मशीन आम बाइक से थोड़ी अलग होती है. जिनके हार्डवेयर अलग और महंगे होते है. नार्मल फ्यूल की जगह हाइ स्पीड फ्यूल ( ऑक्टेिन 91 या ज्यादा नॉर्म्स वाला फ्यूल) का इस्तेमाल करना चाहिए.

कम क्वालिटी वाले फ्यूल इंजन में खराबी आ सकती है. इसके अलावा हाई स्पीड में दुर्घटना होने के चान्स भी बढ़ जाते है. इसलिए आपकी बाइक सुपर हो या नार्मल बाइक, इसके इंजन का ख्याल अवश्य रखे और समय समय पर इसमें फ्यूल डाले. 

सुपरबाइक वजन में काफी ज्यादा भारी होती है. इसके लिए कंपनी द्वारा इसमें बड़े इंजन को लगाया जाता है. ताकि बाइक के सीसी की क्षमता से इंजन पर ज्यादा गलत प्रभाव ना पड़े. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

अगले माह UM भारत में लांच करेगा नई बाइक

जल्द ही Hero अपने तीन नए स्कूटर के साथ नज़र आयेगी

2 सितम्बर को लांच हो सकती है Commando Mozev editions

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -