हीरो की i3S  की सुपर स्प्लेंडर बाईक हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
हीरो की i3S की सुपर स्प्लेंडर बाईक हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
Share:

भारत में तमाम ऐसी मोटर कंपनियां है जो एक से बढ़कर एक बाइक बाजार में ऊतारती है। बाजार में आने वाली हर नयी बाइक में कुछ खास होता है। बाइक की सबसे बड़ी कंपनी हीरो ने अपनी स्प्लेंडर सीरीज की एक नयी बाइक को बाजार में उतारा है। इस बाइक का नाम है आई3एस सुपर स्प्लेंडर  जो कई मामलो में काफी खास है। इसमें सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि इसमें कंपनी ने पेटेंटेड i3S तकनीक का इस्तेमाल किया है।

1. इस बाइक में हीरो ने 124.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है, जो कि 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
2. यह इंजन 7,000 आरपीएम पर अधिकतम 9 बीएचपी की ताकत और 4,000 आरपीएम पर 10.35 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
3. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि इस बाइक में BSIV की शिकायत है या फिर नहीं।
4. इसके इंजन को भी स्प्लेंडर आईस्माट 110 की ही तर्ज पर बनाया गया है।
बाइक के दोनों छोर पर 1300 एमएम का ड्रम सेटअप है।

5.  हीरो सुपर स्प्लेंडर आई3एस में आईस्मार्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है। इसके होने से यह फायदा है कि जब कभी भी बाइक खड़ी होती है तो इसका इंजन स्वत: बंद हो जाता है। दोबारा से बाइक स्टार्ट करने के लिए राइडर को क्लच दबाते हुए फिर से इंजन स्टार्ट करना होता है।
6. इस बाइक की लंबाई 1,995 एमएम, चौड़ाई 735 एमएम और हाइट 1,095 एमएम है।
7.  बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 एमएम है और इसका वजन 121 किलोग्राम है।
8. यह काले अैर इलेक्ट्रिक बैंगनी रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा बाइक के कैंडी ब्लेजिंग रेड, 9. ग्रैफाइट ब्लैक, वाइब्रैंट ब्लू और फायरी रेड कलर स्कीम्स में भी बाजार में उपलब्ध होगी।

10.  दिल्ली में इस सेल्फ स्टार्ट बाइक की एक्स शोरूम कीमत 55 हजार 275 रुपये रखी गई है।

 

लेने जा रहे है बाइक, तो पहले जान ले बजाज की न्यू पल्सर 150 के ये फीचर्स

होंडा ने दिखाई कार की अपग्रेडेड वर्जन की पहली झलक

    

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -