सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? → वी.एस.रमा देवी

संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन

पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? → 1962

भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है? → राज्यों का संघ

वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? → राज्य सभा

पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है? → 5

क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है? → हाँ

जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया? → गुलज़ारीलाल नन्दा

राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?→  नागौर

किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? → कैबिनेट मिशन योजना

संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208

मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया? → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था

भारतीय संविधान से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है

करें कुछ ऐसा -प्रतियोगी परीक्षा में जल्द ही मिलेगी सफलता

SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए-प्रेक्टिस सेट

आज 28 अप्रैल के इतिहास में आखिर कुछ तो है खास

government competitive exam 2017 की करें तैयारी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -