सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष
सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष
Share:

आने वाले दिनों में शुरू होने वाली एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है 

राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहा  स्थित है ?
उत्तर हेदराबाद 

भारत छोड़ो आन्दोलन (9 अगस्त 1942 )में सबसे लम्बी अवधि तक स्थपित समान्तर सरकार कहा रही ?
उत्तर सतारा

मनुष्य के शरीर के किस भाग से इंसुलिन का स्रवन होता है ?
उत्तर अग्नाशय(pancreas )

हायड्रोजन को कोनसी धातु सोख लेती है ?
उत्तर पैलेडियम

किस वर्ष में संविधान में विधमान मूल अधिकारों में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया ?
उत्तर 1976 

दिल्ली में नवंबर 1919 में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मलेन का अध्यक्ष ?
उत्तर महात्मा गाँधी 

किस वर्ष में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) का गठन हुआ ?
उत्तर 1920 

लोक सभा का प्रथम स्पीकर कौन  था ?
उत्तर गणेश वासुदेव मावलंकर 

विश्व व्यापर संगठन (WTO) में गेट(GATT) को किस वर्ष में मिलाया गया ?
उत्तर 1995 

अल्झाइमर रोग का संवंध शारीर के किस अंग से है ?
उत्तर मस्तिष्क

हंटर आयोग की नियुक्ति किस घटना से संबधित है ?
उत्तर जलियावाला बाग हत्याकांड से (1919 )

एलेफेंटा में चट्टान काटकर  प्रसिद्ध   मंदिर किन शासको ने बनबाये?
उत्तर राष्ट्रकूट   शासको ने 

किस एक मात्र गवेर्नेर जनरल की भारत में हत्या हुई ?
उत्तर लार्ड मेयो

राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार  करता है ?
उत्तर केन्द्रीय मंत्रिमंडल 

भारत का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
उत्तर K -2  (गोडविन ऑस्टिन )

रेलवे ग्रुप C और D की समस्त परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

10 वीं पास के लिए एक सरकारी नौकरी -800 पदों पर होगी भर्ती

Indian Army में सोल्जर एवं क्लर्क के बहुत से पदों पर भर्ती

एसएससी,पीएससी परीक्षाओं की तैयारी करें कुछ इस तरह से

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -