गूगल मैप के इस नए फीचर से आप अपने लोगो को ढूँढ पायेगे
गूगल मैप के इस नए फीचर से आप अपने लोगो को ढूँढ पायेगे
Share:

Google Maps जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए एक नया ऑप्शन ले के आ रहा है, जिसमे आपका दोस्त और अपने फ्रेंड्स व रिश्तेदार को आप रियल टाइम पर ट्रैक कर पाएंगे, 

कंपनी के मुताबिक उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट पर यह कहा है कि इस ऑप्शन को शुरुआत में ईयोस,एंड्राइड और गूगल मैप्स के डेस्कटॉप में एक साथ दिखाई देगा, वेसे गौरतलब है की यह लोकेशन शेयरिंग फीचर नहीं जबकि यह फीचर आपके अपनों को रियल टाइम पर ट्रैक करने का काम करेगा, इसमें मौजूद ऑप्शन "फंड माय फ्रेंड्स " की मदद से आप ये जान पाएंगे की आपका फ्रेंड कहा जा रहा है. 

आईफोन यूज़र्स गूगल मैप एप्प के साइड  मेनू से शेयर लोकेशन  ऑप्शन को सलेक्ट करके ये फीचर को ओपन कर सकते है, क्लिक करने के बाद लोकेशन अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, यहाँ पर यूज़र्स को कॉन्टेस्ट्स चुनने  का ऑप्शन मिलेगा,  जिसके  साथ ही वो अपनी लोकेशन रियल टाइम में शेयर करना चाहते है,

लोकेशन शेयर करने के बाद आपके दोस्त का फेस गूगल मैप पर दिखाई देगा, जिससे यह पता चल पायेगा की आपका दोस्त कहा जा रहा है, यह फंक्शन उसी तरह काम करता है, जहां पर रियल टाइम में आप उबर और ओला  में कैब की मूवमेंट देखते है, आने वाले कुछ समय में यह अपडेटेड फीचर गूगल मैप में भी दिखाई देने लगेगा, 

मैप एप्प में बने Compass के ऊपर एक छोटे से आइकॉन आपको याद दिलाता रहेगा कि यूज़र्स की लोकेशन शेयर कितने समय के लिए की गई है, वेसे आप चाहे तो लोकेशन शेयर बंद  कर सकते है, अगर ऐसा आप करते है तो उसके बाद अपने दोस्त को ट्रैक नहीं कर पायेगे, गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में एक विडियो के माद्यम से भी इस फीचर को दिखाई है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

गूगल बताएगा कहा की थी आपने गाड़ी पार्क, जोड़ा गया है यह फीचर

इससे सस्ती फोटो प्रिंट वो भी फ्री शिपिंग में, कही है?

WhatsApp पर पुराना स्टेटस फीचर कैसे लगाए !

Slidejoy कैसे कमा सकते है स्लाइड जॉय एप्प से

जानिए स्लाइड जॉय ऑनलाइन पैसा कमाने की एप्प के बारे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -