रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी
रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं की करें तैयारी
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है? – श्रम की उत्पादकता का कम होना 
वर्ष 2016 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किस रूप में मनाया गया? – अन्तर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष 
सुनहरे चावल में बीटा-केरोटीन जीन कहाँ से आता है? – डैफोडिल 
पंचधारा योजना किससे सम्बन्धित है? – एलपीजी वितरण से 
पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है? – जिंक 

दूध का सफेद रंग किसके कारण होता है? – कैसीन से 
वेब पोर्टल DACNET क्या सम्बन्धित है? – ई-एग्रीकल्चर से 
यूनेस्को का 195वाँ सदस्य कौन है? – फिलिस्तीन 
साफा-होर आन्दोलन किस आदिवासी समुदाय से सम्बन्धित है? – सन्थाल 
कवर, कोरा, करमाली और कोरवा इनमें से कौन आदिम जनजाति है? – कवर 

'अण्डी' और 'ओपोरलीपि' नाम से प्रचलित विवाह किस आदिवासी समुदाय से सम्बन्धित है? – हो 
शासक पूरणमल के द्वारा किस मन्दिर का निर्माण करवाया गया? – देवघर स्थित शिव मन्दिर 
महुआडांर अभ्यारण्य झारखण्ड के किस जिले में है? – लातेहार 
'आंजन धाम' झारखण्ड के किस जिले में है? – गुमला 
झारखण्ड निवासी दीपसेन गुप्ता का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है? – शतरंज 

खोरठा संकलनों का प्रकाशन 'मेघदूत' नाम से किस रचनाकार ने किया? – श्रीनिवास पानुरी 
मुण्डा परम्परा का 'रिजगढ़' किस स्थल से सम्बन्धित है? – रोहतासगढ़ 
फ्रेण्डशिप 2016 क्या है? – रूस और पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा किया गया संयुक्त युद्धाभ्यास.
14वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया था? – वियतियेन 
चन्द्रमा पर जाने के लिए दुनिया की पहली प्राइवेट फ्लाइट योजना का नाम क्या है? – मून एक्सप्रेस 

एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

आने वाली ग्रुप 'सी' और 'डी' की परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

सरकारी नौकरी चाहते है तो पढ़े-सामान्य ज्ञान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -