क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है?-तो अवश्य पढ़ें
क्या आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है?-तो अवश्य पढ़ें
Share:

आने वाली सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है.सामान्य ज्ञान के प्रश्न की तैयारी के लिए पढ़ें ये प्रश्न जो आपको सफल बनाने में सहायक होंगे,वैसे भी आपने किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है .

किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता  - विटामिन के

बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है- यूप्लेक्टेला

कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है - ऐथिलीन

शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं

मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है- एन्थ्रोपोलोजी

वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना

वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है- पोटोमीटर

बी.सी.जी. का अर्थ है- बैसिलस कालमेट ग्यूरेन

किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है- नियासिन

हाइग्रोमिटर से क्या मापा जाता है - वातावरणीय आर्द्रता

वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर आधारित है.- अपकेन्द्रीकरण

लाख उत्पन्न होता है- कीटों के शरीर के स्त्रावण से

सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन डी का संश्लेषण कहां होता है- त्वचा में

नेशनल बोटानिकल रिसर्च इन्सटीट्यूट स्थित है- लखनऊ में

लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने में कौनसी गैस उपयोग में लाई जाती है- ऐसीटलीन

यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कोई भी प्रकीर्णन कण नहीं हो तो आकाश का रंग कैसा होगा - सफेद

गर्म पानी के गिजरो के अंदर का अस्तर किस धातु का बनाया जाता है? -  तांबा

2015-16 की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे ये प्रश्न

competitive exam 2017 में ही हो जाएं सफल

क्लर्क स्तर की समस्त प्रतियोगी के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य -ज्ञान विशेष

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -