आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है विज्ञान के ये प्रश्न
आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है विज्ञान के ये प्रश्न
Share:

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य -विज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है,तो चालों करें तैयारी -

भू-परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्त्व ऑक्सीजन है.
समतल दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब समान दिखाई देता है जिसका उपयोग घरोँ में किया जाता है.
उत्तल दर्पण मोटर वाहन चालक उपयोग में लेते हैं.

चिकित्सक कान, नाक, गले आदि के आंतरिक भागोँ की जाँच के लिए अवतल दर्पण का प्रयोग करते हैं.
सोडियम बाइकार्बोनेट को बैकिँग सोडा कहा जाता है.
परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है.
लाल, हरा तथा नीला प्राथमिक रंग हैं.
इन्द्रधनुष में बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी तथा लाल रंग (बैंजानीहपीनाला) होते हैं.
सर्वाधिक तरंग दैर्ध्य लाल प्रकाश का तथा सबसे कम बैंगनी प्रकाश का होता है जबकि सर्वाधिक विचलन बैंगनी रंग का तथा सबसे कम लाल रंग का होता है.

हाइड्रोजन परमाणु ही ऐसा परमाणु है जिसके नाभिक में न्यूट्रॉन नहीँ होता.
काँसा ताँबा तथा टिन का बना होता है, गन मैटल ताँबा, टिन तथा लैड का, पीतल ताँबा तथा जस्ते का तथा स्टेनलैस स्टील में लौहा, क्रोमियम, कार्बन तथा निकल मिले होते हैं.
कोबाल्ट 60 का उपयोग कैंसर रोग में, रेडियो समस्थानिक स्वर्ण 198 का उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है.
कैडमियम का नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया के नियंत्रक के रूप में उपयोग किया जाता है.
सूर्य तथा हाइड्रोजन बम में उत्सर्जित ऊर्जा संलयन प्रक्रिया के उदाहरण हैं.
वायरस जनित रोग— एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिँड्रोम), डेँगू ज्वर, पोलियो, चेचक, पीलिया (हिपैटाइटिस), रेबीज आदि.

जीवाणु जनित रोग— तपेदिक (क्षय), प्लेग, डिप्थीरिया, कोढ़ (कुष्ठ), मोतीझरा, टिटनेस, निमोनिया, हैजा आदि.
आनुवंशिक रोग— हीमोफीलिया, मंगोलिज्म, वर्णांधता आदि.
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है.
24 कैरेट स्वर्ण को शुद्ध स्वर्ण माना जाता है.
मानव शरीर में सबसे कठोर तत्त्व एनामिल (दाँतो पर) होता है.

भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जुड़ा सामान्य ज्ञान

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -