पुर्तगाल की जीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बना डालें कई रिकार्ड्स
पुर्तगाल की जीत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बना डालें कई रिकार्ड्स
Share:

फीफा वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा बिखर रहा है और अकेले दम पर उन्होंने पुर्तगाल को जीत दिलवाई. रोनाल्डो के मोरक्को के खिलाफ हेडर के जरिये दमदार गोल की बदौलत अब तक टूर्नामेंट में चौथा गोल दागा. स्पेन के खिलाफ पहले मैच में  रोनाल्डो ने हैट्रिक दागी थी. पुर्तगाल की जीत के साथ साथ इस मैच में रोनाल्डो ने कईउपलधिया भी हासिल की जिन पर एक नजर -


-रोनाल्डो 4 वर्ल्ड कप- 7 गोल
-क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक वर्ल्ड कप में कम से कम चार गोल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं
-पहले इंग्लैंड में खेले गए 1966 के वर्ल्ड कप में युसेबियो ने 9 गोल करने में कामयाब रहे थे
-वर्ल्ड कप में रोनाल्डो के कुल 7 गोल (15 मैच- 2006, 2010, 2014, 2018 वर्ल्ड कप ) हो गए हैं. 
- प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी के 16 मैचों में 5 गोल  
-मोरक्को के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 85वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा. 
-उन्होंने पुर्तगाल की ओर से 152 मैचों में ये कारनामा किया है. 
-वह यूरोप की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने.
-अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने के मामले में रोनाल्डो (85 गोल) अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 
-उन्होंने हंगरी और स्पेन की ओर से खेल चुके फ्रैंक पुस्कास (84 गोल) को पीछे छोड़ा. 
-ईरान के अली दाई के नाम सबसे ज्यादा- 109 गोल करने का रिकॉर्ड है.

सर्वाधिक इंटरनेशनल गोल
1. अली दाई (1993-2006, ईरान) : 109 गोल (149 मैच)
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2003 से, पुर्तगाल) : 85 गोल (152 मैच)
2. फ्रैंक पुस्कास (1945-1962, हंगरी-स्पेन) : 84 गोल (89 मैच)

FIFA 2018 : इस खिलाड़ी ने मारा ऐसा गोल कि शहर में आ गया भूकंप

स्पेन पर जीत के साथ नॉकआउट में जाना चाहेगा ईरान

नॉकऑउट के लिए सऊदी अरब को हराना चाहेगा उरूग्वे

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -