माइक्रोवेव इस्तेमाल की ज़रूरी बातें !!
माइक्रोवेव इस्तेमाल की ज़रूरी बातें !!
Share:

आजकल के मशीनी युग में टेक्निक ने हमें जीने की कई  सुविधाऐ दी है , यंहा तक की किचन में खाना बनाने से लेकर खाना को परोसने तक की सुविधाऐ दी है , पर कई बार हम अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिनसे ये उपकरण जल्दी ख़राब होने लगते है |  

आइये जाने माइक्रोवेव ओवन की कैसे करे देखभाल :- 

1  माइक्रोवेव में खाना या अन्य कोई खाद्य सामग्री पकाते समय कांच या सामान्य प्लास्टिक के डिब्बे उपयोग न करें, क्योंकि कभी भी इसके फटने का खतरा बना रहता है|

2  माइक्रोवेव के लिये माइक्रोवेव सेफ बर्तनों का ही इस्तेमाल करे और इन बरतनों को आप गरम पानी में  इमली डालकर थोड़ा सा उबाल लें। इमली में मौजूद हल्‍का एसिड जर्म और बैक्‍टीरिया को जड़ से खतम कर देगा और आपके बरतन चमक उठेगें।

3 माइक्रोवेव उपयोग के दौरान चप्पल एवं दस्ताने जरूर पहनें। पॉवर अधिक होने के कारण हमेशा करंट लगने की आशंकाएं भी बनी रहती हैं। खास तौर पर बारिश के दिनों में उपयोग के समय अवश्य ध्यान रखें। 

4  मिक्रोवावे ओवन के दरवाज़े गंदे हो जाने पर उन्‍हें पानी में सिरका डाल कर एक कपड़े की मदद से साफ करना चाहिए। इससे गन्दगी एकदम साफ हो जाएगी और तेल के निशान और चिपचिपाहट भी मिट जाएगी।

5  एक स्‍प्रे की बोतल में बेकिंग सोड़ा, पानी और नींबू डालें। इसको ओवन के अंदर छिड़क कर कपड़े से पोछं लें। ओवन साफ हो जायेगा  |

6 ओवन में एक बरतन में पुदीने की पत्‍तियों को पानी डाल कर रख दें और ओवन को 5-10 मिनट तक चला दें। इसके बाद पुदीने की पत्‍तियों को ओवन में एक घंटे तक यूं ही रहने दें। इससे ओवन महक उठेगा और साफ भी हो जाएगा। 

7  माइक्रोवेव को खाली कतई न चलाएं। 

8 माइक्रोवेव के लिए हमेशा कवर का उपयोग करें एवं ढंक कर रखें।  

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -