आसान हुआ पिक्सल को रिपेयर करना
आसान हुआ पिक्सल को रिपेयर करना
Share:

स्मार्टफोन्स के बाजार में हर दिन अलग अलग तरह के मोबाइल फ़ोन लांच हो रहे है | कई बड़े बड़े ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप वाले मोबाइल फोन लेकर आ रही है | इन मोबाइल फ़ोन को सोशल मीडिया पर कई लोग रिव्यु करते है और इसकी कमिया और अच्छी बाते बताते है| लेकिन एक वेबसाइट ऐसी भी है जो मोबाइल्स को अंदर से खोल के रिव्यु करती है और यह बताती है की ख़राब होने पर इसे ठीक करना आसान है या नहीं | इस वेबसाइट का नाम है iFixit |

इस बार पिक्सल एक्स.एल. स्मार्टफोन्स का टियरडाऊन किया गया और इसे 10 में से 6 नम्बर दिए गए हैं। iFixit की टीम ने जब पिक्सल मोबाइल का रिव्यु किया तो इसमें बहुत से माॅड्यूलर पार्ट्स पाए जिन्हें आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है | साथ ही उन्हें यह भी देखने को मिला की एच.टी.सी. ने भी पिक्सल एक्स.एल. को बनाने में अपना योगदान दिया है | यहाँ देखने वाली बात यह है कि पिक्सल में 13.28 वाॅट की बैटरी लगी है जबकि आईफोन 7 प्लस में 11.1 वाॅट की बैटरी लगी है। पिक्सल एल.एल. की बैटरी पर एच.टी.सी. की छलक देखने को मिली है | वही इन दोनों से ज्यादा की बैटरी गैलेक्सी एस7 एज (13.86 वाॅट की बैटरी) की है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -