गृह राज्य मंत्री ने कहा दंगों और झगड़ों में चार साल में 3 हजार जवान हुए घायल
गृह राज्य मंत्री ने कहा दंगों और झगड़ों में चार साल में 3 हजार जवान हुए घायल
Share:

नई दिल्ली : दंगों और झड़प के दौरान लोगों को काबू करने वाले जवानों को भी चोट आती है. मंगलवार को संसद में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि पिछले चार सालों में भीड़ को हटाने और दंगा नियंत्रित करने के दौरान पिछले 4 सालों में अर्ध सैनिक बलों के करीब साढ़े तीन हजार जवान घायल हुए , यह जवान भीड़ का शिकार हुए.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में कोटा के सांसद ओम बिरला के सवाल का लिखित जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि 2014 से मार्च 2017 के बीच अर्ध सैनिक बलों के 3463 जवान घायल हुए हैं. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि देश भर में इस दौरान सबसे ज्यादा सीआरपीएफ के 3335 जवान अलग-अलग हमलों में घायल हुए.

बता दें कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान अक्सर भीड़ काबू करने के लिए जवानों घायल हो जाते हैं. कश्मीर में अक्सर जवानों पर पत्थरबाजी की जाती है, जिसमे वे घायल हो जाते हैं.खास तौर से भीड़ का शिकार होने पर जवान ज्यादा घायल होते हैं.अब तक के हमलों में सीआरपीएफ के 3335 जवान,बीएसएफ- 27 जवान,आईटीबीपी- 1 जवान, एसएसबी- 100 जवान घायल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें

सुकमा हमले में महिला के धोखे का शिकार हुए थे जवान

तनुश्री ने BSF की पहली महिला कमांडेंट बनने का गौरव पाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -