ककड़ी से दूर करे आँखों के डार्क सर्कल्स
ककड़ी से दूर करे आँखों के डार्क सर्कल्स
Share:

आँखों को सुन्दर बनाने के लिए हम कितने तरीके अपनाते है.पर सोचिये अगर खूबसूरत सी आँखों के नीच अगर काले घेरे आ जाये तो कैसा लगेगा.आँखों के नीचे के काले घेरे हमारी खूबसूरती को बिगड़ देते है.इसलिए बेहतर होगा की आप अपनी आँखों का विशेष ख्याल रखे और इन काले घेरे से अपनी आँखों को बचा कर रखे . 

हम बता रहे है कुछ तरीके जिन्हें अपना कर आप अपनी आँखों को काले घेरो से बचा कर रखेगे-

1-ककड़ी की तासीर ठंडी होती है.तथा ये हमारे शरीर से पानी की कमी को भी दूर करती है.अगर आपकी आँखे ज़्यादा थक जाये तो ककड़ी के टुकड़ो को अपनी आँखों पर बीस मिनट के लिए रखे.इससे आपकी आँखों  को ठंडक मिलेगी.

2-अगर खीरे के रस को को निम्बू के रस के साथ मिलाकर आँखों के नीचे लगाया जाये तो आँखों के काले घेरे से निजात पायी जा सकती है.

3-डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिये आप कच्चे आलू का भी इस्तेमाल कर सकती है.कच्चे आलू के रस को डार्क सर्कल्स पर लगाए और फिर बीस मिनट बाद धो दे.आराम मिलेगा.

4-एक चम्मच गुलाब जल को  2 बड़े चम्मच दही और नीबू के रस में मिलाकर आंखों के नीचे काले घेरों पर लगायें फिर दस मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले.

सुन्दर स्किन के लिए करे लौंग के तेल का इस्तेमाल

होंठो की पिग्मैंटेशन की समस्या को दूर करता है पपीता

सनस्क्रिन के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखे ये बाते

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -