CBI ने कहा अमनमणि ने ही की थी सारा सिंह की हत्या
CBI ने कहा अमनमणि ने ही की थी सारा सिंह की हत्या
Share:

लखनऊ। मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है। दरअसल अमनमणि पर अपनी पत्नी सारा सिंह की हत्या का आरोप है। सीबीआई का इस मामले में कहना है कि अमनमणि ने ही अपनी पत्नी का गला दबा दिया था।

जिसके बाद उसकी लाश को अमनमणि ने कार में रख दिया था। बाद में इसे दुर्घटना कह दिया गया लेकिन असल में उन्होंने एक मैदान में सारा की हत्या की थी। उन्होंने अमनमणि के शव को कार में रख दिया। इसके बाद उसे मालवाहक वाहन में रखकर अस्पताल तक लाया गया लेकिन इस मामले में अमनमणि ने दावा किया था कि चिकित्सालय लाते वक्त सारा जिंदा थी।

सीबीआई ने इस मामले में जांच की। उसकी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सारा को मार दिया गया था और वह अस्पताल में नहीं मरी थी। गौरतलब है कि अमनमणि त्रिपाठी को पहले सपा ने नौतनवा सीट से टिकट दिया था लेकिन बाद में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया। हालांकि अमनमणि के लिए उनकी बहनों ने प्रचार प्रसार किया था। मगर अब सीबीआई की जानकारी आने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है।

अमरमणि की बेटियों ने संभाली पिता की विरासत

टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना CBI हिरासत में...

तीन दिन की CBI हिरासत में है यह अभिनेता

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -