जेटली ने कहा सेना के पास गोला-बारूद पर्याप्त
जेटली ने कहा सेना के पास गोला-बारूद पर्याप्त
Share:

नई दिल्ली : जब से कैग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारतीय सेना के समक्ष गोला-बारूद का संकट है, इससे आमजन के अलावा जन प्रतिनिधि भी चिंतित दिखे .शून्यकाल में विपक्षी सदस्यों ने जब इस बारे में सवाल किया तो रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह सक्षम एवं पर्याप्त उपकरणों से सुसज्जित हैं.

गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय सेना के समक्ष गोला-बारूद की कमी है और केवल दस दिन का ही गोला-बारूद है. अगर युद्ध की स्थिति निर्मित हो जाए तो सेना के पास उपलब्ध गोला-बारूद मात्र दस दिन या उससे भी कम समय तक ही चल पाएगा.

उल्लेखनीय है कि जेटली ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में वर्ष 2013 का संदर्भ है जिसमे गोला-बारूद की कमी का जिक्र किया गया है. वह एक खास समय की बात थी . उन्होंने कहा, इसके बाद लगातार प्रगति हुई है. हथियारों की खरीद की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, अधिकारों का विकेंद्रीकरण किया गया है.भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम एवं पर्याप्त उपकरणों से सुसज्जित हैं. इस विषय पर विपक्षी सांसदों ने सवाल भी किए. 

यह भी देखें

भारत के पास गोलाबारूद की किल्लत, 10 दिन तक भी युद्ध नहीं कर सकती इंडियन आर्मी

भारतीय सेना में इन कारणों से है गोला बारूद की कमी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -