जल्द ही आएगी बिना मिरर वाली कारें
जल्द ही आएगी बिना मिरर वाली कारें
Share:

दुनियां की जानी मानी कार निर्माता कंपनी BMW वीइकल्स से रीयरव्यू और साइडव्यू मिरर्स को हटाकर कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम पर फोकस कर रही हैं। जानकारी के मुताबित बता दे कि अगले कुछ सालों में कार से रियरव्यू और साइडव्यू मिरर बिल्कुल हटा दिए जाएं। जापान के ऑटोमेकर्स ने तो इसकी शुरुआत भी कर दी है और वे बिना मिरर्स के वीइकल का प्रॉडक्शन कर रहे हैं अब जल्द ही यूरोप के ऑटोमेकर्स भी ऐसा कर सकते हैं। 

कैसे होगा नया फीचर-
1.यह मॉनिटरिंग सिस्टम कैमरे का इस्तेमाल करते हैं और कार के भीतर हाई रेजोल्यूशन के विडियो की स्ट्रीमिंग कर रहे हैं।
2.कार के बाहर साइडव्यू मिरर की जगह कैमरे का इस्तेमाल किया गया है
उदाहरण के तौर पर BMW की i8 कॉन्सेप्ट कार में दोनों ओर साइड में मिरर की जगह कैमरे लगाए गए हैं। 
3.यह कैमरे नॉर्मल साइडव्यू मिरर से काफी छोटे होते हैं और कार के दोनों ओर का व्यू का फुटेज लेते रहते हैं। 
4.इस कार में एक कैमरा पीछे की खिड़की में भी लगाया गया है जो कार के पीछे के व्यू को कैप्चर करता रहता है।
5.बिजनस इनसाइडर के मुताबिक, इस कार में एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है जो कार के चारों ओर के व्यू को एक साथ ड्राइवर को दिखाता रहता है। 6.यह विडियो स्ट्रीमिंग जहां सामान्यतौर पर रियरव्यू मिरर लगाया जाता है, वहां एक स्क्रीन पर चलती रहती है। 
7.यह सॉफ्टवेयर ड्राइवर को किसी भी दूसरी गाड़ी या किसी चीज के ज्यादा नज़दीक होने पर वॉर्निंग भी देते रहते हैं।

2018 तक कोशिश हैं कि भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही दौड़े- भारत सरकार

मार्क जकरबर्ग ने फोर्ड अंसेबली में बिताया वक्त, जाने क्यों

2030 तक भारत में पेट्रोल-डीजल कार नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारें दिखेगी

जानिए शेवर्ले की इस शानदार कार की खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -