3 साल का हिसाब देने के लिए मोदी सरकार की हाईटेक तैयारी, 450 नेता करेंगे देश का दौरा
3 साल का हिसाब देने के लिए मोदी सरकार की हाईटेक तैयारी, 450 नेता करेंगे देश का दौरा
Share:

नई दिल्ली : 2019 के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतने की तैयारी में जुटी भाजपा ने मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार और तीन साल की उपलब्धियों का गुणगान करने के लिए बीजेपी ने व्यापक योजना बनाई  है. पार्टी के 450 से ज्‍यादा नेता 25 मई से 15 जून तक देश के 900 जगहों का दौरा कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का बखान करेंगे. इस आयोजन की महत्ता को इसीसे समझा जा सकता है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को गुवाहाटी में रैली को संबोधित करेंगे, तो पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह त्रिवेंद्रम और गंगटोक के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

बता दें कि देशव्यापी इस दौरे के दौरान सरकार के सभी मंत्री अपने अपने मंत्रालयों का कामकाज का लेखाजोखा देंगे और मोदी सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं से भी जनता को बताएंगे. मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर जाएंगे, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज लखनऊ जाएंगी, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली अहमदाबाद में होंगे, वेंकैया नायडू छत्‍तीसगढ़ और नितिन गडकरी रांची जाएंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पटना जाएंगे, उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्या नालंदा में होंगे, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटक तो छत्‍तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह आसनसोल जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के सभी मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस या किसी अन्य कार्यक्रम के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करने के लिए आरक्षित सीटों पर होगा विशेष जोर रहेगा.इसके लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित 131 सीटों का चयन किया है. फिलहाल अनुसूचित जाति के लिए 84 और अनुसूचित जनजाति के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. यही नहीं भाजपा संगठन खासतौर से पिछड़े वर्ग के लिए मोदी सरकार की योजनाओं और पहल का उल्लेख इन क्षेत्रों में विशेष रूप से करेंगे.

यह भी देखें

बीजेपी ने येदियुरप्‍पा के दलित के घर भोजन को ढोंग बताने के आरोप को ख़ारिज किया

स्कूलों में गीता अध्ययन का निजी विधेयक संसद के अगले सत्र में संभव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -