नज़र आए प्रेमी जोड़े तो करवा देंगे शादी
नज़र आए प्रेमी जोड़े तो करवा देंगे शादी
Share:

भुवनेश्वर। वेलेंटाइन डे के अवसर पर बजरंग दल ने प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के भुवनेश्वर में बजरंग दल के नेता ने कहा कि वैलेंटाईन डे पर यदि प्रेमी जोड़े सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई दिए तो उनका विवाह करवा दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल के संयोजक भूपेश कुमार नायक द्वारा कहा गया कि प्रेमी जोड़े पार्क, माॅल आदि स्थलों पर आपत्तिजनक स्थिति में नज़र आए तो फिर उनका विवाह करवा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ जाकर नौजवान युवा काम करते हैं।गौरतलब है कि कई बार बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ ऐसी बातें सामने आती रही हैं जिसमें उन्होंने वेलेंटाईन डे से जुड़े कार्ड आदि जला दिए और विरोध प्रदर्शन किया। 

प्रतिवर्ष की ही तरह इस बार भी हम माॅल, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्यान रखेंगे। गौरतलब है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा वैलेंटाईन डे को लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में पैट्रोलिंग कर रहे थे। हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप लग रहे हैं कि प्रेमी जोड़ों के साथ कार्यकर्ता बदसलूकी और मारपीट तक करते हैं।

वैलेंटाइन डे पर ही क्यों जागती है बजरंग दल और पुलिस की समाज सुधारक नीति?

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -