जाने बाहुबली को कौन-कौन सी गाड़िया हैं पसंद
जाने बाहुबली को कौन-कौन सी गाड़िया हैं पसंद
Share:

आज के समय की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली इस समय पुरे हिंदुस्तानीयों के दिल पर राज कर रही हैं। दर्शकों को बाहुबली बहुत पसंद आ रहा हैं और सबसे बड़ी बात यह की आखिरकार इस बार दर्शको को यह पता लग ही जाएगा की आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं कि बाहुबली यानि अभिनेता प्रभाष को कौन-कौन सी गाड़िया पसंद हैं।
 
रोल्स रॉयस फैंटम
1.रोल्स रॉयस की फैंटम के रॉयल लुक वाली कार है। इस देख ऐसा लगता है मानों आपके सामने कोई राजमहल हो।
2.ये कार प्रभाष के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी पसंदीदा कार है।
3.ये कार बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के स्टार्स की भी पसंदीदा कार है। इस कार को हाथ से असेंबल किया जाता है।
4.फैंटम में 6.8 लीटर का वी12 इंजन मौजूद है, ये कार 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
5.ये रॉयल कार महज 6 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकंड़ लेती है।

जगुआर एक्सजे
1.जगुआर की एक्सजे एक प्रीमियम लग्जरी कार है।
2.बाहुबली के गैराज में राज करने वाली कारों में जगुआर एक्सजे का नाम भी शामिल है।
3.ये कार लग्जरी फील वाली स्पोर्ट कार है।
4.इस कार में 2.0 लीटर का आई4 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो कार को 177 किलोवाट की ताकत प्रदान करता है।
5.कार 3.0 लीटर के वी6 डीजल इंजन के विकल्प में भी मौजूद है ये इंजन कार को221 किलोवाट की ताकत प्रदान करता है।
6.इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। 

बीएमडब्लू एक्स3
1.बीएमडब्लू की ये कार स्पोर्टी फील के साथ आती है। इस कार में ट्विनपावर वाला टर्बो इंजन दिया गया है।
2.ये कार महज 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
3.इसके साथ ही कार में वाइड बंपर, पावरफुल एयर इनलेट्स जैसे फीचर भी दिए गए है। इस कार की कीमत लगभग 49 लाख रुपये है। 

टीयूवी300
1.बाहुबली के हिट होते ही महिंद्रा ने प्रभाष को टीयूवी 300 का ब्रांड एंबेस्डर बनाया।
2.बल्कि महिंद्रा ने इस कार को ही प्रभाष के ब्रांड एंबेस्डर बनने पर ही लॉन्च किया था।
3.कंपनी ने कार की लॉन्चिंग में प्रभाष के रफ एंड टफ लूक का खूब इस्तेमाल किया था।
 

जगुआर इस साल भारत में लांच करेगी दस नई कार

महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन

ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -