कुछ ऐसे आप बदल पायेगे अपनी सेल्फी को स्टीकर में
कुछ ऐसे आप बदल पायेगे अपनी सेल्फी को स्टीकर में
Share:

सोशल मीडिया पर फोटो उपलोड करने वालो के लिये एक अच्छी खबर है कि फोटो एप्प prisma के अंतर्गत नयी एप्प sticky Al लांच किया गया है. वही अब prisma से अलग इस नयी एप्प के जरिये यूजर अपनी फोटो को स्टिकर में बदल पायेगे. इसके अलावा यूजर इन्हे गैलरी में सेव करने के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर पायेगे. आपको बता दे अभी यह एप्प केवल आईओएस प्लेटफार्म यूजर के लिये ही उपलब्ध है. 
 

ऐसे बनाये सेल्फी स्टीकर :

* सेल्फी स्टीकर बनाने के लिये यूजर को पहले Sticky AI को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद एप्प को ओपन करे, फिर चाहे तो फोटो खींच सकते है या तो गैलरी मे से इम्पोर्ट करे. 

* फोटो में से वास्तविक बैकग्राउंड को हटा दे, क्योकि स्टीकर में फोटो बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंट रहता है. 

* यूजर चाहे तो Sticky AI एप्प में टेक्स्ट कैप्शन लिखने का विकल्प देता है. वही यूजर को बैकग्राउंड में कलर भरने का ऑप्शन भी मिलता है. 

* यूज़र्स फोटो में कॉमिक फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है. जिससे फोटो और भी ज्यादा क्रिएटिव लगेगी. 

* मल्टीप्ल शॉट्स लेने के बाद आप कैमरा बटन को प्रेस करके होल्ड रखना होगा. जिससे आपके सभी फोटो को मिलकर एनिमेटेड एप्प बना देगी. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

WhatsApp पर जल्दी मिलने वाली है मैसेज डिलीट करने की सुविधा !

व्हाट्सप्प इस साल के आखिरी महीनों में शुरू कर सकता है डिजिटल पेमेंट सर्विस !

#WatchNow: अब एप्पल के New iPad Pro को इन कीमतों पर अपना बना पायेगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -