जेपनीस राइस आमलेट को खाते ही तारीफ करेंगे सब आपकी
जेपनीस राइस आमलेट को खाते ही तारीफ करेंगे सब आपकी
Share:

अापने अंडों से बने बहुत से अामलेट बनाकर खाएं होगे, पर अापने अाज तक जैपेनींज राइस अामलेट नही खाया होगा। अापने जैपेनीज राइस आमलेट का नाम सुनकर हैरान तो हुए होगे साथ ही में सोचते भी होगे कि यह कैसे बनता है।अंडों में चावल या फिर नूडल्‍स को डाल कर इसे बनाया जाता है। बच्चो अौर बड़ो दोनो को ही अाप सुबह से समय ब्रेकफास्‍ट में बना कर दे सकते है। यकीन मानिए ये सुनने में जितना अजीब है उतना टेस्टी भी है। आइए जानते हैं इसकी विधि...

सामग्री:-
 - ब्राउन या वाइट राइस 1 कप 
- चिकन क्‍यूब्‍स 2
- टमैटो कैचप 2 चम्‍मच
- चीज़ 1 स्‍लाइस
- अंडे 2 
- नमक स्‍वादअनुसार  
- काली मिर्च स्‍वादअनुसार 
- कटी हरी धनिया 1 चम्‍मच

विधि:- 
1. सबसे पहले एक नॉन स्‍टिक पैन में थोड़ा सा तेल डाल कर गर्म करें। 
2. तेल को गर्म करने के बाद उसमें पके हुए चावल, कैचप, चिकन क्‍यूब्‍स और चीज डाल दें।
3. जब तक सारी सामग्रियां मिक्‍स ना हो जाए इसे पकाते रहें।
4. पकने के बाद उसे किसी पलेट में निकाल कर रख लें।
5. अब एक बड़े कटोरे में अंडे, नमक और काली मिर्च डाल कर फेंट लें।
6. अब फिर से एक नॉन स्‍टिक पैन गरम करें और उसमें तेल डालें।
7. फिर उसमें फेंटा हुआ अंडा पैन में डाल कर फैलाएं और पकाएं। 
8. उसके बाद आमलेट के बीच में फ्राई किया चावल रखें अौर पैन के किनारे से ऑमलेट को मोड़ते हुए बीच में रखे राइस को बंद करें।
9. इसके बाद एक सर्विंग प्‍लेट में पैन को पलट कर यह राइस ऑमलेट निकालें। 
यह देखने में ऐसा लगेगा कि मानो आमलेट की परत ने चावल को ढंक रखा हो। आपका जैपनीज़ अामलेट तैयार है। ऊपर से कैचप डाल कर इसे सजाएं और स्‍पून के साथ सर्व करें।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -