दही और गुलाबजल से दूर करे पैरो का कालापन
दही और गुलाबजल से दूर करे पैरो का कालापन
Share:

अगर आफ भी अपने पैरों की वजह से कोई समर स्लीपर वियर नहीं कर पा रही तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताएंगे, जिससे पैरों को कालापन हमेशा के लिए गायब हो जाएगा, इसी के साथ पैर मुलायम भी लगेंगे.

आइए जानते है खूबसूरत चेहरे की तरह पैरों को सुंदर बनाने के तरीके. 
 
1-दही स्किन के डेड सेल्स खत्म करके उनमें निखार लाती है. रोजाना 2 चम्मच दही और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाकर अपने पैरों पर 5 मिनट के लिए मसाज करें. 

2-ऐलोवेरा जैल से अपने पैरों पर मसाज करें. इसके अलावा आप 1 चमम्च एलोवेरा जैल में 1 चम्मच बादाम तेल मिलाएं. फिर इससे पैस्ट को पैरों पर स्क्रब करें. ऐसा दिन में 2 बार करें. इससे पैर में निखार आएगा. 

3-रोज एक पीस खीरे का लेकर उसे अपने पैरों पर रगड़ें. आप अपने आप चाहे तो खीरे और नींबू के रस को मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

4-1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 3 चम्मच दूध मिलाकर पैस्ट तैयार करें.. इसे पैरों पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़े. इससे पैरों की रंगत में काफी निखार आएगा.

5-टमाटर का एक टुकड़ा लें और पैरों पर रगड़ें. इसके अलाव आप  टमाटर के रस और छाछ को बराबर माात्रा में मिलाकर अपने पैरों पर लगाएं. 

ज़्यादा तेल लगाना भी हो सकता है बालो के लिए नुकसानदायक

जानिए अपने शैम्पू से जुडी कुछ बाते

टूटते बालो का देसी इलाज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -