U-19 विश्व कप: खिताब को लेकर पृथ्वी शॉ ने दिया बड़ा बयान
U-19 विश्व कप: खिताब को लेकर पृथ्वी शॉ ने दिया बड़ा बयान
Share:

अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का मानना है कि कप जीतने का सपना पूरा करने के लिए उन्हें सभी खिलाड़ियों से पूरा समर्थन चाहिए होगा. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने तीनों मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन की बड़ी जीत दर्ज कर के की थी.

इसके बाद पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को दस-10 विकेट से मात दी थी. पात्रकारों से बातचीत में शॉ ने कहा कि, 'मैच में खेलने वाले हमारे 11 खिलाड़ी अभी तय नहीं है. यह टीम गेम है और हमें पूरी टूर्नमेंट में सभी 15 खिलाड़ियों का साथ चाहिए.'

शॉ ने बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय की प्रशंसा करते हुए कहा कि, 'हमारे स्पिनरों को पता है कि विकेट कैसे लेने हैं, पावरप्ले में भी. हमें जब भी जरूरत होती है अनुकूल ने विकेट लिए हैं, उन्हें पता है स्थिति को नियंत्रित कैसे करना है, वह समझते हैं कि मैं उनसे क्या चाहता हूं.'

 

रीयल मैड्रिड की बड़ी जीत

तेहरान के साथ-साथ बुसान और शंघाई में लहराया सलमान का परचम

'सुलतान' ने लहराया तेहरान में परचम, तीन अवार्ड्स किये अपने नाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -