स्मार्ट ग्लवस से अब रास्ते के साथ टर्न की भी नो फ़िक्र,
स्मार्ट ग्लवस से अब रास्ते के साथ टर्न की भी नो फ़िक्र,
Share:

मोटरसाइकिल चलते समय लोकेशन का पता करने के लिए लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है, लेकिन बाइक राइड करते समय स्मार्टफोन की छोटी स्क्रीन को देखने से कई सारे हादसे के शिकार होने की सम्भावना बड़ जाती है, इस बात को ध्यान में रख कर जार्जिया के शहर एटलांटा में रहने वाले चालक स्टीवन फ्रिएडलैंडर ने ऐसे स्मार्ट ग्लव का निर्माण किया है जिसके तहत चालक को कितना दूर जाना है कब टर्न आयेगा, इस बात की जानकारी इंडिगेटर के तहत मोहैया करवाएगा,

8 घंटे बैकअप:

टर्नप्वॉयंट स्मार्ट ग्लव सिस्टम में एक तरह की खास बैटरी है, जो 8 घंटे का बैकअप देती है, इसमें लगे दाहिने हाथ का ग्लव सामान्य ही है, बायीं तरफ ब्लूटूथ वाली डिवाइस को रखने के लिए एक पॉकेट दी गयी है, बाइक चलाते समय स्मार्टफोन को फिट कर सकते है, स्मार्ट ग्लव वायरलैस्ली स्मार्टफोन में उपस्थित मैप्स से कनेक्ट होगा, फ़िलहाल इस एप्प का iOS वर्जन तैयार किया गया है, लेकिन जल्द ही इसके एंड्राइड वर्जन को भी लाने की योजना तैयार की गयी है.

टर्न करने पर LED जलेगी, 

मोटर साइकिल चलते समय डिवाइस GPS सिस्टम में टर्न आने से पहले स्मार्ट ग्लव LED को ब्लिंक करेगा,और बताएगा कि यह टर्न कितनी दुरी पर है. स्मार्ट ग्लव 4 मिल की दुरी से आधा मिल की दुरी तक निर्देश  देगा, सही समय आने पर टर्न का सिग्नल भी, इसकी मदद से राइडर मैनुअली भी चेक कर पायेगा, अगला टर्न कब आयेगा, राइडर को अपना अंगूठा और चारो उँगलियाँ को एक साथ गल्व पर प्रेस करना होगा, ऐसा करने से LED डिस्प्ले एक्टिवेट हो जाएगी, यह संकेत के माध्यम से बता देगा की टर्न कितना दूर है, 

अन्य फीचर:

वेसे ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस तरह की तकनीक में कंपास व बैटरी लेवल वाले डिस्प्ले एव एडिशनल फीचर्स एड किये जायेगे, इसका निर्माण एक किक स्टार्ट के तौर बनाया गया है, इसे अगले साल जनवरी तक 249 डॉलर या करीब 16206 रुपये में उपलब्ध किया जायेगा.


आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

4 अप्रैल को लॉन्च होगा Sony Xperia XZs, जाने खासियत

महिंद्रा Y400 की जानकारी हुई सार्वजनिक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनि‍यों से मांगी अनसॉल्ड बीएस-3 व्हीलर की डि‍टेल

हुंडई आयोनिक हाइब्रिड सेडान 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो होगी पेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -