विश्व के सबसे बड़े लेजर ने किया काम शुरू
विश्व के सबसे बड़े लेजर ने किया काम शुरू
Share:

बर्लिन. विश्व के सबसे बड़े एक्ससरे लेजर ने काम करना प्रारम्भ कर दिया है. विज्ञान क्षेत्र में इसे नए युग की शुरुआत बताया जा रहा है. साइंटिस्ट ने इसे सफलतापूर्वक पहली किरण छोड़ी. जर्मनी में स्थापित इस एक्सरे लेजर एक्सएफईएल की लंबाई 3.4 किलोमीटर है. एक्ससरे लेजर का अधिकतर हिस्सा जमीन के अंदर दबा है. साइंटिस्ट का कहना है कि इससे नए पदार्थों, नई दवाओं और विभिन्न केमिकल प्रोसेस को जानने में सहायता मिलेगी.

इस लेजर से छोड़े गए किरण कि वेवलेंथ 0.8 नैनो मीटर थी जो कि मीटर का 100 करोड़वां हिस्सा है. यह भी बता दे कि ये विज़िबल लाइट्स की वेवलेंथ से 500 गुना कम है. शुरुआत में इस लेजर की स्पीड एक किरण प्रति सेकेंड थी. इस की स्पीड के बारे में साइंटिस्ट ने कहा है कि धीरे धीरे इसकी स्पीड को बढ़ा कर 27 हजार किरण प्रति सेकेंड तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी बता दे कि किरण की वेवलेंथ कम होने का अर्थ है कि अब इसका उपयोग किसी प्रक्रिया का परमाणु स्तर पर स्टडी करने में किया जा सकता है. इसके जरिए बीमारी के आधार को समझकर इलाज करने के नए तरिके भी खोजे जाने की संभावना है.

ये भी पढ़े 

Xiaomi रेडमी 4 भारत में होने वाला है लांच !

सामान्य -विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

नोकिया 3310 जल्द आएगा भारत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -