समाज को तीन बातों की अत्यंत आवश्यकता, पत्रिका का हुआ विमोचन
समाज को तीन बातों की अत्यंत आवश्यकता, पत्रिका का हुआ विमोचन
Share:

उज्जैन : श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में 30 मई से 4 जून तक मनायें जाने वाले पंचकल्याणक महोत्सव हेतु समतासागर महाराज का ससंघ मंगल आगमन लक्ष्मीनगर दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। इस अवसर पर जय गुरूदेव उमाकान्त महाराज के शिष्य तथा अल्पसंख्यक सदस्य दिलीप राजपाल की विशेष उपस्थिति में पंचकल्याणक महोत्सव की पत्रिका का विमोचन समारोह भी आयोजित किया गया।

समतासागर महाराज ने प्रवचन में कहा कि आज समाज को तीन बातों की अत्यंत आवश्यकता है धर्मायतन, सान्निध्य ओर जागृति। धर्मायतन जिसमें श्रावक अध्यात्म से वेष्टीत हो, धर्म का निचोड समझे, तिर्थंकर के दिये हुये उपदेशो को जीवन में उतारे तो ही सार्थकता है। इसके लिये गुरूओं एवं सन्तों का सान्निध्य होना जरूरी है। जागृती का विश्लेषण करते हुए कहा जब तक हम किसी कार्य में जागृत नही होते, समाज हो या परिवार या देश हो, अपने दायित्व के प्रति सजग नही रहते, तब तक मन में असंतोष, ग्लानि बनी रहती है। पंचकल्याणक के संयोजकों को संबोधन में कहा सभी का आपस में सहयोग होना जरूरी है। यदि गलतिया नजर आयें तो अभी समय रहते उसे सुधारा जा सकता है।

महाराजश्री ने कहा कि सैनिक दिन रात सरहद पर निगरानी कर, जान की परवाह किये बिना शत्रुओं से लड़ते है। इसलिये हम अपने घर सुरक्षित है। महामहिम डाॅ. अब्दुल कलाम मिसाईल मेन का, स्वामी विकेकानन्द का स्वाभिमान, उनके विचार की बात सामाजिक, विदेशी दृष्टिीकोन से विस्तार से समझायी। विशेष आमंत्रित वक्ताओं से गौहत्या पर, बुचडखानो जैसे हिंसा बंद करने पर अपने विचार व्यक्त किये।

बच्चों ने धर्म को उतारा केनवास पर

अध्यात्म धर्म ज्ञान शिक्षण शिविर में 200 से अधिक बच्चे सीख रहे संस्कार

पंचकल्याणक में होगी मूर्ति को भगवान बनाने की प्रक्रिया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -