शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी
Share:

नई दिल्ली: आज हम आपको शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी के बारे में बताने जा रहे है,  जिसके बारे में आपको ज्ञान होना बेहद ज़रूरी है-

शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
(B) सामान्य ज्ञान देना
(C) भाषा पढ़ाना
(D) कहानियों सुनाना

उत्तर- खेल के अवसर प्रदान करना

एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
(A) परीक्षकों का निर्देश
(B) गृहकार्य के अभ्यास
(C) शिक्षकों को निर्देश
(D) प्रकरणों की सूचि बहुत-से

उत्तर-शिक्षकों को निर्देश

वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ?
(A) एकाकी परिवार
(B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
(C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात

उत्तर-  शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात

सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ?
(A) एक-एक करके
(B) सामूहिक ढंग से
(C) पहले छोटे बच्चों का
(D) पहले बड़े बच्चों का

उत्तर- सामूहिक ढंग से

जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ?
(A) एक मित्र के रूप में
(B) एक मुर्ख के रूप में
(C) एक आलोचना के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  एक मित्र के रूप में

एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ?
(A) केवल दण्ड देने वाला हो
(B) वह विषय को रोचक बनाता हो
(C) सृजनशील हो
(D) वह उत्तम वक्त हो

उत्तर- केवल दण्ड देने वाला हो

प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) श्रोता के स्तर को जानकर
(B) आपके उचित शब्द प्रयोग से
(C) आपके विस्तृत ज्ञान से
(D) जोर से बोलकर

उत्तर- श्रोता के स्तर को जानकर
 
नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ?
(A) स्कूल के ऊपर
(B) समाज के ऊपर
(C) अभिभावक के ऊपर
(D) धर्म गुरु के ऊपर

उत्तर- स्कूल के ऊपर

 छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का बोझ
(B) पढ़ने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
(D) विद्यालय जाने का बोझ

उत्तर-गृहकार्य का बोझ

जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ?
(A) आत्मसंतोष की भावना
(B) प्रसन्नता की भावना
(C) ईर्ष्या की भावना
(D) आत्मग्लानि की भावना

उत्तर - आत्मसंतोष की भावना
 

कठिन पढ़ाई के चलते IIT के 889 स्टूडेंट्स बर्खास्त

CBSE ने जारी की NET की ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन

पश्चिम बंगाल में 10 वीं पास वालो के लिए निकली भर्ती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -