नई TVS Akula बाजार में रखेगी कदम, जाने क्या हैं खासियत
नई TVS Akula बाजार में रखेगी कदम, जाने क्या हैं खासियत
Share:

बाइक्स दुनिया की दमादर कंपनी टीवीएस मोटर अपना नया प्रोड्क्ट अकुला 310 लॉन्च करने जा रही हैं। TVS मोटर कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक अकुला 310 कॉन्सेप्ट की लॉन्च डेट रिवील की दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह बाइक जून 2017 में लॉन्च होने वाली है। इस बाइक के साथ कंपनी ABS और KYB सस्पेंशन दे सकती है। इस बाइक में सबसे बड़ी खासियत इस बाइक को कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है जिसके कारण यह बहुत हल्की हो जाती हैं।
 
लुक, खासियत और कीमत-  
·लुक की बात की जांए तो इस बाइक को अपाचे RTR300 लुक दिया गया हैं। इसका माइलेज 36/L 

·मिलेगा 36 km/l तक माइलेज।

·कंपनी ने अपाचे RTR300 को नए लुक्स में पेश किया है जिसे ऑटो शो में काफी पसंद किया गया।

·इस बाइक की कीमत 1.5 लाख से लेकर 1.8 लाख रुपए हो सकती है।

·बाइक की कीमत कम करने के लिए TVS ने इसका प्रोडक्शन तमिल नाडु में शुरू करने का प्लान किया है। गौरतलब है कि यह बाइक Apache RTR का 300 मॉडल है जिसे Akula के नाम से बेचा जाएगा।

·इस बाइक का इंजन 313cc का है जो सिंगल सिलेंडर वाला है। बाइक का मैग्जीमम पावर 9500rpm पर 33.4bhp है और यह बाइक 7500rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

·TVS अकुला में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बता दें कि पहले इस बाइक को मार्च में लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इसकी लॉन्च डीटेल्स कन्फर्म हो गई है।

जानिए भारत में किस कंपनी ने कितने स्कूटर बेचे

मारुति सुजुकी की बिटारा ब्रेजा ‘’इंडियन कार ऑफ द इयर 2017’’

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -