भारतीय विदेश मंत्रालय का हवाला देने वालों से रहें सावधान
भारतीय विदेश मंत्रालय का हवाला देने वालों से रहें सावधान
Share:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ ऐसे फोन काॅल्स के प्रति लोगों को आगाह किया है जिसमें फोन करने वाले लोग स्वयं को भारतीय विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ बता रहे हों। यही नहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर पर ट्विट किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय इस तरह के फोन काॅल्स के प्रति सचेत रहें। यदि जरूरी हों तो वे पुलिस को सूचना भी दें।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का यह ट्विट ऐसे समय आया है जब भारतीय नागरिक राहुल पांडे ने सिंगापुर के एक दूरभाष से फोन आने की बात भी ही थी। इस दौरान उसने कहा था कि विदेश मंत्रालय ने उसे शहर से हटाने की धमकी तक दे दी थी।

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय की बातों का लाभ लेकर कुछ लोग विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को ठग रहे हैं ऐसे में विदेश मंत्री ने नागरिकों को सावधान किया है। इस तरह से उन्होंने कहा है कि इन लोगों को विदेश मामलों संबंधी कोई भी बात नहीं बताई जाए। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -