4 अप्रैल को लॉन्च होगा Sony Xperia XZs, जाने खासियत
4 अप्रैल को लॉन्च होगा Sony Xperia XZs, जाने खासियत
Share:

नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी सोनी 4 अप्रैल को भारत में अपने नए Xperia XZs डिवाइस को लॉन्च करेगी. MWC 2017 में कंपनी ने अपने इस नई गेजेट को प्रजेंट किया था. अब कंपनी ने इस बात को सार्वजानिक कर दिया है की भारत में 4 अप्रैल को इस डिवाइस को लांच किया जायेगा. कंपनी ने होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए है.

बता दें की ये नया स्मार्टफोन Xperia XZ डिवाइस का छोटा वर्जन है. इसमें Volte की सुविधा उपलब्ध की गयी है, इसी के साथ 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 पूरी तरह सुरक्षित रखेगा. इसे दो वेरियंट 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया जायेगा, जिसे एसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके बाकी के फीचर इस प्रकार हैं -

सिम : ड्यूल सिम नैनो

रैम : 4 GB,

ऑपरेटिंग सिस्टम : Android OS, v7.1 (Nougat)

प्रोसेसर : Snapdragon 820 

कैमरा : प्राइमरी 19 मेगापिक्सल विथ फ़्लैश, सेकंडरी 13 मेगापिक्सल.

बैटरी : 2900 एमएएच.

सेंसर्स : फिंगरप्रिंट (साइड-माउंटेड, रीजन डिपेंडेंट), एक्सीलेरोमीटर, gyro, प्रोक्सिमिटी, बैरोमीटर, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम.

इन सेंसर्स के साथ इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यही है की यह फ़ोन बहुत ही काम लाइट में भी बहुत शानदार फोटोग्राफी कर सकता है. इस फ़ोन से आप कम लाइट में भी शानदार फोटोग्राफी का लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही इसके पिक्चर क्वालिटी डीएसएलआर कैमरे की तरह ही बहुत लाजवाब तरीके से ली जा सकती हैं जो आपके अनुभव को बढ़ाएगी.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की वापसी

मोबाइल डाटा पेश करने वाली कम्पनियो को मिला बड़ा झटका

हॉनर दो नए कलर वेरिएंट्स में लांच कर सकता है स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -