शिप्रा सेवा यात्रा एवं नदी संरक्षण जन-जागृति अभियान चलाया जायेगा
शिप्रा सेवा यात्रा एवं नदी संरक्षण जन-जागृति अभियान चलाया जायेगा
Share:

उज्जैन : शिप्रा सेवा यात्रा एवं नदी संरक्षण के लिये जन-जागृति अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये उज्जैन, घट्टिया, महिदपुर एवं बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के शिप्रा तट के गांवों में एक-एक प्रचार रथ भेजा जायेगा। यह प्रचार रथ 31 मई से लेकर 3 जून तक विभिन्न गांवों में जाकर जन-जागृति का कार्य करेंगे। विभिन्न गांवों में विधायकों की अध्यक्षता में जन सभाएं आयोजित होंगी, कलश यात्राएं निकाली जायेंगी। शिप्रा तट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों का समापन 4 जून को रामघाट पर होगा। इस अवसर पर विशाल जनसभा आयोजित की जायेगी तथा सभा को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्बोधित किये जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

शिप्रा सेवा यात्रा एवं नदी संरक्षण जन-जागृति अभियान के तारतम्य में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह चौहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा तथा होमगार्ड के कमांडेंट श्री सुमत जैन मौजूद थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर शिप्रा सेवा यात्रा आगामी नवम्बर माह में निकाली जायेगी। 

मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए ले जाए जा रहे थे आदिवासी बच्चे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -