रेत माफिया को पकड़ने गए SDM पर हुआ हमला, किसी तरह बचाई जान
रेत माफिया को पकड़ने गए SDM पर हुआ हमला, किसी तरह बचाई जान
Share:

बुरहानपुर : एक बार फिर मध्यप्रदेश में रेत माफिया सक्रिय नज़र आ रहा है। रेत माफिया द्वारा एसडीएम पर जानलेवा हमला किए जाने की बात सामने आई है। दरअसल एसडीएम रेत माफिया को देखने गए तो उन्हें आरोपियों ने जान से मारने का प्रयास भी किया। मिली जानकारी के अनुसार यह वाकया प्रदेश के बुरहानपुर में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के दल पर आरोपियों और भीड़ ने पथराव भी कर दिया। इससे स्थिति अराजक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुरा थाने में 15 नामजद और 200 अन्य लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। तड़के 2 बजे पुलिस ने 5 वाहनों में दबिश देकर 15 आरोपियों को पकड़ लिया है।

दरअसल आरोपियों ने एसडीएम को डूबाकर मारने का प्रयास भी किया लेकिन उन्हें गोताखोरों ने बचा लिया। उल्लेखनीय है कि एसडीएम नदी के किनारे खड़े किए गए रेत से भरे डोंगों को पकड़ने के लिए नदी में उतरे थे। इस तरह की घटना के बाद एक बार फिर रेत माफिया की सक्रियता सामने आई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -