Privacy Shade की मदद से आपके मोबाइल की तांका झाकी होगी कम
Privacy Shade की मदद से आपके मोबाइल की तांका झाकी होगी कम
Share:

स्मार्टफोन में हम कोई मैसेज या पर्सनल फाइल किसी को दिखा रहे है, इस दौरान उस फाइल मैसेज के अलावा भी स्क्रीन की दूसरी चीज़े भी वो इंसान देख सकता है, इस भी नहीं है की कोई एक मैसेज दिखने के लिए अपने हाथो से बाकि मैसेज छुपाये जाये, वेसे यु कहे तो यह व्यवहारिक नहीं है.

ब्लैकबेरी ने एक खास एप्प डिजाइन किया है, जो ठीक वेसे ही काम करता है, जैसा हम अभी बात कर रहे थे, इस एप्प के यूज़ के बाद आप डिस्प्ले के जिस भी एरिया को दिखाना चाहते है. वही दिखेगा बाकि कंटेंट नहीं दिखेगा, मान लीजिये आप किसी एक मैसेज को किसी को दिखा रहे है तो उसी मैसेज को विसिबल कर सकते है. बाकि मैसेज की ब्राइटनेस अपने आप कम हो जाएगी, जिससे सामने वाला मैसेज नहीं देख सकता. 

ब्लैकबेरी ने इस एप्प को "privacy Shade" नाम दिया है, यह बड़े काम की एप्प हो सकती है, इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है, आप जिस भी टेक्स्ट या कंटेंट को सलेक्ट करेगे. केवल वो ही विज़िबल रहेगा बाकि कंटेंट इतना डार्क हो जायेगा की कोई उसे देख ही न पाये, एप्प में आपको ऐसे ऑप्शन भी मिलेंगे जो डार्कनेस के लेवल को कम या ज्यादा कर सकते है.

दूसरा ऑप्शन इस एप्प में ऐसा है जो ओर भी ज्यादा सिक्योर या प्राइवेट बना देगा, ताकि अन्य कोई आपके कंटेंट को न पढ़ पाये, इसको उपयोग में लेने के बाद एप्प में जाकर इसे ऑफ कर दे, 

अभी तक यह एप्प केवल ब्लैकबेरी के डिवाइस में ही डाउनलोड किया जा सकता है, इसे डाउनलोड करने के लिए APK  मिरर की वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है जो महज 1.31MB का ही है, ऐसा माना जा रहा की इस एप्प के आने के बाद कई कंपनियां भी इस फीचर के साथ मार्केट में फ़ोन उतार सकती है.

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

facebook Messenger एप्प पर शामिल हुए दो नए फीचर्स, जाने,

किसी खास दोस्त ने व्हट्सएप पर किया ब्लॉक तो जाने कैसे करे खुद को अनब्लॉक

जाने मोबाइल अनलॉक के अलावा और क्या-क्या काम करता है फिंगरप्रिंट स्कैनर

2016 में भारत में ऐप्स का उपयोग 43% तक बढ़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -