सरकारी नौकरी चाहते है तो पढ़े-सामान्य ज्ञान
सरकारी नौकरी चाहते है तो पढ़े-सामान्य ज्ञान
Share:

सिविल सेवा परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे प्रश्न जो railway ,IAS ,IPS ,PSC ,SSC जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है.तो चलो अब करें तैयारी-

टेलीफोन, टेलीग्राफ, विद्युत घण्टी तथा विद्युत क्रेन विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर कार्य करते हैं.
हीटर प्लेट प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं चीनी मिट्टी के मिश्रण से बनाई जाती है जो विद्युत की कुचालक होती है.
हीटर में तापन तन्तु नाइक्रोम, केलोराइट, क्रोमेल आदि का बना हुआ प्रयुक्त किया जाता है.
विद्युत स्त्री या प्रेस में तापन तन्तु नाइक्रोम अभ्रक के टुकड़ोँ में रखा जाता है.
विद्युत टोस्टर जो डबल रोटी को सेकने के लिए प्रयुक्त किया जाता है, में तापन तन्तु नाइक्रोम तार का बना होता 
किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वह गर्म हो जाता है इसे विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव कहते हैं.
बैसेमर विधि से फफोलेदार ताँबा प्राप्त होता है.
अपरिस्कृत लोहा ढलवां लोहा या कच्चा लोहा कहलाता है जबकि पिटवा लोहा, लोहे का शुद्ध रूप होता है.
सल्फर का उपयोग मुख्य रूप से गंधक का अम्ल, बारूद, औषधी एवं कीटनाशी के रूप में किया जाता है.

वायुमण्डल की ओजोन परत सूर्य की किरणोँ से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणोँ का अवशोषण करती है.
गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ में, विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला में बहुतायत से किया जाता है.
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने में किया जाता है.
सीमेन्ट में चूना, सिलिका, ऐलूमिना, मैग्नीशियम ऑक्साइड तथा फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैं.

भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जुड़ा सामान्य ज्ञान

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते है

इतिहास की वो घटनाएं - पाकिस्तान द्वारा राष्ट्रमंडल की सदस्यता से त्यागपत्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -