रेलवे परीक्षाओं में  सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान
रेलवे परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान
Share:

सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है सामान्य ज्ञान -आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

एसि्कमो लोगों द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बफॅ की सहायता से बनाए गये अध्दॅ गोलाकार आवासों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : इग्लू

नदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनारों के साथ-साथ हल्की-हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले
ज्वारीय वन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर : गरान

थुम्बे कूप ' कहाँ पाये जाते हैं ?
उत्तर : अवसादी शैल में

हूवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर : कोलोरेडो

वैस्ट बैंक ' नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है ?
उत्तर : जॅाडन

उज्बेकिस्तान की राजधानी है
उत्तर : ताशकंद

गोकाक प्रपात कनॅाटक राज्य के किस जिले में है?
उत्तर : बेलगाम

भारत की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल फैक्टरी किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर : गुजरात

चिली, कोलंबिया और क्यूबा की राजकीय भाषा है
उत्तर : स्पेनिश

बायोमा जल प्रपात ' किस नदी पर है ?
उत्तर : जैरे नदी पर

यूरोपीय समुदाय के सदस्यों की  ऐतिहासिक बैठक मॅास्ट्रिश्च में हुई थी यह स्थान किस देश में है?
उत्तर : नीदरलैंड में

विश्व की सबसे बड़ी जहाजरानी नहर -
उत्तर : स्वेज नहर

' कच्चातिवु द्वीप ' विवाद किन देशों के बीच है ?
उत्तर : भारत और श्रीलंका के बीच

क्यूराइल द्वीपों को लेकर विवाद किन-किन के मध्य है?
उत्तर : रूस और जापान के बीच

किस महासागर को ' वेनिशिंग ओशन ' कहा जाता है ?
उत्तर : आकॅटिक महासागर

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन है

एसएससी ,रेलवे ,और राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

चालों कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है---------

समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -