नाश्ते के बहाने यूपी सांसदों को पीएम की नसीहत
नाश्ते के बहाने यूपी सांसदों को पीएम की नसीहत
Share:

नई दिल्ली : यूपी के बीजेपी सांसदों के साथ आयोजित नाश्ता बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में की गई उनकी मेहनत की प्रशंसा कर आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखने का निर्देश दिया. यही नही सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की  भी नसीहत दी.

गौरतलब है कि यूपी के बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ता बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके कार्य की प्रशंसा के साथ ही इन्हें पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की सलाह दी. पीएम मोदी ने इन सांसदों से कहा कि जो अधिकारी गलत काम करेगा वह परिणाम भुगतेगा. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सांसदों को ताकीद किया कि सुशासन ही उनका मूल मंत्र रहेगा, भले ही विपक्षी पार्टियों को भी इसका लाभ मिले.

पहले यह चर्चा थी कि प्रधानमंत्री की तरफ से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान होगा, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया था.हालांकि संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने यूपी जीत के लिए सम्मान भोज की खबरों की खारिज किया है. स्मरण रहे कि बीजेपी ने अपने मिशन 300 प्लस के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था..सभीने जी तोड़ मेहनत की और उसका नतीजा सामने है.

बता दें कि यूपी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके 9 मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की सफलता का प्रतिशत सौ फीसदी रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, मेनका गांधी और उमा भारती तथा राज्यमंत्री नरेंद्र नाथ पाण्डेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालयान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की.

 यह भी पढ़ें 

शहीद दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शहीदों को याद

PM मोदी को लिखा मुस्लिम छात्रा ने पत्र तो मिला एजुकेशन लोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -