मर्सिडीज़ की ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान 2018 में होगीं लांच
मर्सिडीज़ की ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान 2018 में होगीं लांच
Share:

वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेंज़ अपनी नई कार ए-क्लास कॉम्पैक्ट सेडान का कॉन्सेप्ट हाल ही ऑटो शंघाई-2017 में पेश किया है। यह मर्सिडीज़ की एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान होगी, इसका मुकाबला ऑडी की ए3 और बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज से होगा। 

बता दे कि फिलहाल बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज केवल चीन में उपलब्ध है, जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल साल 2018 में आ सकता है। आइए जाने इसकी खासियत, 

खासियत-

1.इसका आगे वाला हिस्सा जीटी आर से मिलता-जुलता है।
2.इस में मर्सिडीज़-एएमजी की नई पैनामेरिकन ग्रिल दी गई है।
3.इस में क्रोम की खड़ी पट्टियां और बीच में कंपनी का लोगो दिया गया है। 
4.यही ग्रिल एएमजी जीटी आर में भी दी गई है, यह मर्सिडीज़-बेंज की 300 एसएल रेसिंग कार से प्रेरित है। 

5.कॉन्सेप्ट कार में त्रिकोणीय आकार वाले स्वेप्टबैक हैडलैंप्स के साथ ग्रिड स्ट्रक्चर दिया गया है।
6.इस के हैडलैंप्स में अल्ट्रावायलेट पेंट किया गया है।
7.मर्सिडीज़ ने नई डिजायन थीम में कर्व लाइनों को काफी कम रखा है और इनके बीच के अंतर को भी घटाया है। 
8.कॉन्सेप्ट कार में शॉर्ट ओवरहैंग्स, साइड में बड़ी विंडो, शार्प रूफलाइन और ऊंची बेल्टलाइन दी गई है।
9.इसकी लम्बाई 4570 एमएम, चौड़ाई 1870 एमएम, ऊंचाई 1462 एमएम हैं।

निसान माइक्रा पर पूरे 49 हजार रुपए का डिस्काउंट, साथ में मिलेगा ये सब भी

बीएस-4 बाइक की बाइक खरीदना चाहते हैं, तो ये है बेस्ट

स्कोडा की ये नई एसयूवी जाने कब होगी लांच

हुंडई नई वर्ना को त्यौहारी सीजन में कर सकता हैं लांच,जाने इसकी खूबियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -