मारुती की कार में खराबी, कम्पनी करेगी पार्ट्स रिप्लेस
मारुती की कार में खराबी, कम्पनी करेगी पार्ट्स रिप्लेस
Share:

नई दि‍ल्‍ली : मशहूर कार निर्माता कम्पनी मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या की कार एस-क्रॉस में हाल ही में कुछ गड़बड़ी निकल कर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए ही अब 20 अप्रैल 2015 से 12 फरवरी 2016 के बीच बनी 20,427 एस-क्रॉस कारों को चेक कि‍या जा रहा है. जानकारी मिली है कि इन कारों के ब्रेक पार्ट्स में खराबी नजर आई है. और इन्हे रि‍प्‍लेस कि‍या जाना है.

इस मामले में मारुति‍ सुजुकी ने गुरुवार को एक बयान भी जारी किया है और यह बताया है कि उसके द्वारा 20 हजार से भी अधिक स-क्रॉस कारों के खराब ब्रेक पार्ट को बदला जाना है. इसके लि‍ए कंपनी ने फ्री सर्वि‍स कैंपेन का एलान भी कि‍या है. बताया जा रहा है कि यह सर्वि‍स कैंपेन एस-क्रॉस के दोनों वेरि‍एंट्स (DDiS 200 and DDiS 320) के लि‍ए चलने वाला है.

यदि आपके पास भी यह कार है तो बता दे कि आप नेक्‍सा वेबसाइट www.nexaexperience.com पर जाकर इस बात का पता लगा सकते है कि आपकी गाड़ी में खराबी है या नहीं. इसके लिए आपको यहाँ चेसि‍स नंबर भरना होगा. जिससे आपको अपनी कार का स्टेटस पता चल जायेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -