महिंद्रा Y400 की जानकारी हुई सार्वजनिक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
महिंद्रा Y400 की जानकारी हुई सार्वजनिक, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
Share:

भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की एसयूवी वाहनों की मांग बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले ही कई नई कंपनियों ने एसयूवी सेगमेंट गाड़ियों का निर्माण किया है। एसयूवी कार के निर्माण को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा भी गंभीर नजर आ रही है। इस सेंगमेंट मे महिंद्रा अपनी वाई-400 को जल्द भारत में पेश करेगी इसकी शुरुआती कीमत 20-28 लाख के आसपास होगी। 

डिजाइन-
-महिंद्रा वाई-400 4850 एमएम लंबी
-1920 एमएम चौड़ी 
-1800 एमएम ऊंची है
-व्हीलबेस 2865 एमएम है.
-63 फीसदी हाई स्ट्रेंथ स्टील और 1.5 जीपीए गीगा स्टील का प्रयोग जो स्ट्रेंथ बढ़ाने में खास सहायक है.

फीचर-
महिन्द्रा Y400 के फीचर की बात की जाए तो यह कार एसयूवी एक फुल-साइज़, 7-सीटर कार होगी। यह न्यू-जेनेरेशन बॉडी-ऑन-फ्रेम चैसि पर बनाया गया है। इसकी लंबाई फॉर्च्यूनर से 120mm ज्यादा होगी। कंपनी इस एसयूवी को बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस करेगी। कार में डैश माउंटेड 9.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाई-फाई, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया हैं। 

इंजन- 
-BS IV इंजन 
-2.0-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 
-225 बीएचपी का पावर और 349Nm का टॉर्क देगा 
-इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 
-2.2-लीटर टर्बोडीज़ल इंजन 
184 बीएचपी का पावर और 420Nm का टॉर्क देगा
-इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस 

कावासाकी ने बाजार में उतारी यें 3 बाइक्स, जानेे खूबियां

अब कम पैसे में इनोवा बन सकती है करोड़ो की लग्जरी कार, जाने कैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -