महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को आया दाउद का फोन
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को आया दाउद का फोन
Share:

नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के घर के नंबर से मुंबई के कई राजनेताओं को फोन आते है। अब दाउद के ही नंबर से आए फोन कॉल ने राजनीतिक बवंडर मचा दिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खडसे को आए पोन के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए है।

यह फोन दाउद के कराची स्थित घर से खडसे के मोबाइल फोन पर आया था। हांलाकि खडसे का कहना है कि उन्होने कभी भी दाउद से बात नहीं की, लेकिन इस बात को भी उन्होने स्वीकारा है कि रजिस्टर्ड नंबर उन्हीं का है। मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट और एनसीपी ने खडसे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सियासी दलों ने खडसे का इस्तीफा भी मांगा है। वहीं सरकार की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है। खडसे का कहना है कि डॉन के नंबर से उनके फोन पर क्यों फोन लगाया गया, उन्हें नहीं पता, लेकिन जांच में पता चल जाएगा। इससे पहले इंटेलीजेंस एजेंसी ने भी दाउद के घर पर रजिस्टर्ड चार फोन नंबरों से देश में आने वाले कॉल्स की लिस्ट निकाली थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -