म.प्र. रोजगार निर्माण (बोर्ड का प्रथम दिवसीय) मेला सम्पन्न
म.प्र. रोजगार निर्माण (बोर्ड का प्रथम दिवसीय) मेला सम्पन्न
Share:

उज्जैन। जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन संभागीय हाट बाजार परिसर में किया गया। जिसमें 1761 युवाओं का साक्षात्कार हेतु पंजीयन किया गया। विभिन्न 35 नियोजकों द्वारा सायं 3:30 बजे तक 899 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। इसके अलावा इंश्योरेंस बेस्ट कंपनियों द्वारा 155 आवेदकों का पार्ट टाइम जाब हेतु चयन किया गया। इसके साथ ही स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 365 का नामांकन किया गया।

रोजगार के आयोजन के समय अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहे। रोजगार मेले में शामिल यशस्वी अकादमी फार स्किल्स पुणे को नीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 25 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रशिक्षण कम रोजगार हेतु किया गया।

इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन उज्जैन द्वारा 20, ऐल इंडिया 25, स्पिनटेक्स पीथमपुर 12, ईवे 20, स्पेक्ट्रम देवास 41, गटा टूल्स देवास 24, प्रतिभा सिंटेक्स 60, आयशर पीथमपुर 14, एम सी इंटरप्राइजेस 40, मेनवायर बड़ौदा 43, शिवशक्ति बायोप्लांटेक 29, एवं एससीआई सिक्योरिटी बड़ौदा द्वारा 20 का चयन किया गया। 

नहीं हो रहा विवाह तो बृहस्पति मंदिर में आये

18 मार्च से 2 दिवसीय संभाग स्तरीय मेगा रोजगार मेला उज्जैन में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -