आइये मिलवाते है इजराइल के Top 5 बड़े स्टार्टअप से
आइये मिलवाते है इजराइल के Top 5 बड़े स्टार्टअप से
Share:

नरेंद्र मोदी भारतीय प्रधानमंत्री के इजराइल दौरे को काफी जगह बताया गया और कई सारे समझोतो और टेक्नोलॉजी के साझे की बातचीत भी की गयी. इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे है इजराइल के टॉप 5 स्टार्टअप के बारे में जो टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल के चलते किस तरीके से लोगो की समस्याओ को सुलझाते है. लेकिन इसके साथ देश का नाम और पैसा कमा कर देने वाले ये स्टार्टअप टॉप ५ के अंदर एते है. चलिए हम भी अपने ज्ञान का विकास करते हुए तकनीक के सही विकास को समझते है. 
 

1. Waze: एक सफलतम स्टार्टअप जो लोगो को रियल टाइम पर ट्रैफिक के अलावा रोड मैप से समबन्धित जानकरियाँ भी उपलब्ध करवाता है. कंपनी अपने स्टार्टअप को यूजर की समस्या को सुलझाने के लिये एप्प में उतारा है. इस एप्प को waze मोबाइल सेटेलाइट नेविगेशन एप्लीकेशन कहते है.

2. Flytrex: फ्लैटरिक्स एक पर्सनल डिलीवरी ड्रोन है. जिसे एप्प के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है.

3. StoreDot: यह एक कंपनी है जो बैटरी बनाने का कार्य करती है. कंपनी १ मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करने की तकनीक पर काम कर रही है. 

4. Airobotics: यह कंपनी मैपिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर जैसे गैस, पेट्रोल तथा माईनस धूनी के लिये ड्रोन का निर्माण करती है.

5.SalesPredict: यह एक एनालिटिक वेबसाइट है जिसका अधिग्रहण ईबेय(Ebay) के द्वारा किया गया. यह आपको b2b वेबसाइट में एनालिटिक्स करने और रेवेन्यू जनरेट करने के काम आती है.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

भविष्य में आने वाले Moto X4 स्मार्टफोन की झलक सामने आयी

Xiaomi रेडमी नोट 5 की लॉन्चिंग से पहले जानकारियाँ लीक

Zte blade सीरीज का नया अवतार V7+ स्मार्टफोन लांच हुआ, फीचर जानिए

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -