हिंदी व्याकरण के महत्व प्रश्न
हिंदी व्याकरण के महत्व प्रश्न
Share:

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में हिंदी के प्रश्न अक्सर विधार्थियो के नंबर ले डूबते है, जिसकी एक वजह हम यह भी मान सकते है कि विधार्थी मैथ्स, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के प्रश्नो को इतना ज़्यादा महत्व दे देते है कि वो हिंदी व्याकरण की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते जिसकी वजह से उनके नंबर कम रह जाते हैं. तो चलिए आज हम हिंदी के उन्ही प्रश्नो के बारे में बात करते है जिनकी वजह से आपके नंबर कम हो जाते है - 

कोई विशेषण है ?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) गुणवाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-  सार्वनामिक विशेषण

 'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- भूतकाल

नाक कौन-सा लिंग है ?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- स्त्रीलिंग

समास कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर -6  

नवयुवक कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
उत्तर-  कर्मधारय

प्रतिदिन कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
उत्तर- अव्ययीभाव

देशभक्ति कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
उत्तर- तत्पुरुष
 
नीलकंठ कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
उत्तर- बहुव्रीहि

पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- द्वंद्व

दोपहर कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) द्विगु समास
उत्तर-  द्विगु समास
 

8 वी पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, सैलरी है 28000 रूपये

भारतीय सेना ने NCC के 54 पद पर निकाली भर्ती

'खुली आंखो से देखे गए सपने ही होते है पूरे' -डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -