अगर आपका  स्कूटर स्टार्ट नही  हो पा रहा हैं तो  अपनाइए ये टिप्स-
अगर आपका स्कूटर स्टार्ट नही हो पा रहा हैं तो अपनाइए ये टिप्स-
Share:

मोटरबाइक्स सेक्टर तेजी से अपडेट होता जा रहा हैं हर एक वाहन काफी अपडेट होती जा रहा हैं। इसका मुख्य कारण है तकनीकि । उदाहरण के लिए आप स्कूटर को ही लेलो  पहले स्कूटर काफी सिंपल और साधारण थे जिन्हे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता था। लेकिन अब स्कूटर काफी ऑटोमेटिक हो गये हैं। अक्सर इन ऑटोमैटिक स्कूटरों को स्टार्ट करने की जुगात में लोग घायल हो जाते हैं।

इसलिए आइए आपको कुछ ऐसे टिप्‍स देते हैं जिससे आप अपने स्‍कूटर के साथ खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।

·स्‍कूटर की सर्विस मोटरसाइकिल की ही तरह लगभग 2500 किलोमीटर चलाने के बाद हो जानी चाहिए। अगर किसी वजह से सर्विस में नहीं करा पा रहे हों तो स्‍कूटर का इंजन ऑयल जरूर चेंज करवा लें।

·इसके साथ ही कहीं बाहर जाने से पहले स्‍कूटर की बैट्री को जरूर चेक कर लें क्योंकि लोग अब कीक की जगह सेल्फ का इस्तेमाल करते हैं। सबसे पहले स्‍कूटर को फुल स्‍टैंड पर पार्क कर दें।

·इसके बाद बिना किसी की सहायता लिए इसमें किक लगाएं। किक लगाते वक्‍त ध्‍यान रखें कि स्‍कूटर का पिछला पहिया पूरी तरह से फ्री रहे।

·क्‍योंकि किक लगाते वक्‍त पिछला पहिया रोटेट करता है तभी स्‍कूटर स्‍टार्ट होता है। स्‍कूटर जिस जगह पर खड़ा करें तो ध्‍यान रखें कि वह जगह समतल हो।,  स्‍कूटर स्‍टार्ट होने के बाद इसे दो-चार मिनट ऐसे ही खड़ा रहने दें, इससे स्‍कूटर गर्म हो जाएगा और आप आराम से अपनी यात्रा कर पाएंगे।

·अगर आपके स्‍कूटर की बैट्री खराब है या सेल्‍फ में समस्‍या है तो इसे जल्द से जल्द सही करवा लें।

·क्‍योंकि अगर आपको स्‍कूटर में किक लगाना पड़े तो फिर ऑटोमेटिक स्‍कूटर खरीदने का मजा ही खत्म हो जाएगा।

 

टीवीएस ने हीरो को छोड़ा पिछे, बनी दूसरी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता कंपनी

दुनि‍या का सबसे पुराना स्कूटर वेस्पा होगी नीलाम,

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -