हिलेरी ने अमर सिंह से परमाणु डील के लिए 25 करोड़ रुपए लिए थे
हिलेरी ने अमर सिंह से परमाणु डील के लिए 25 करोड़ रुपए लिए थे
Share:

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाया है. इस बार ट्रंप का कहना है कि हिलेरी ने इंडो-यूएस सिविल न्यूक्लियर डील पर सपोर्ट के लिए भारतीय नेताओं व कुछ इंस्टीट्यूट्स से पैसे लिए थे।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिलेरी ने ये पैसे सपा नेता अमर सिंह से लिए थे, जो कि करीब 25 करोड़ रुपए थी. ट्रंप ने इन आरोपों को मिलाकर एक 35 पेज की बुकलेट भी छपवाई है. ट्रंप के ये आरोप पहले से ही पब्लिक प्लेटफॉर्म पर है. लोग इस बारे में जानते है. आरोपों के अनुसार, 2008 में अमर सिंह ने 10-50 लाख डॉलर की रकम हिलेरी फाउंडेशन को दी थी।

ट्रंप का कहना है कि तब अणऱ सिंह यूएस दौरे पर आए थे. ट्रम्प ने कैम्पेन में ये भी आरोप लगाए कि 2008 में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने भी 5 से 10 लाख डॉलर की रकम हिलेरी फाउंडेशन में जमा कराई थी. इसके अलावा, इंडियन-अमेरिकी राज फर्नांडो को फॉरेन डिपार्टमेंट के इंटरनेशनल सिक्युरिटी एडवाइजरी बोर्ड में अप्वाइंट किया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -