गूगल की नयी तकनीकि, बिना क्वाइलिटी कम करें JPEG फोटों साइज-
गूगल की नयी तकनीकि, बिना क्वाइलिटी कम करें JPEG फोटों साइज-
Share:

नई दिल्ली- दुनिया सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल आपके लिए एक नया एनकोडर लेकर आया हैं जो फायदेंमद होगा। गूगल ने एक ऐसा नया ओपन सोर्स एनकोडर बनाया हैं जिसके द्वारा आप अपनी किसी भी फोटों को बिना क्वालिटि खराब किये रिसाइज कर सकते हैं लेकिन फाइल JPEG में होनी चाहिए। आपको बता दें कि JPEG फाइल की विजुअल क्वालिटी मल्टीस्टेज कम्पैशन प्रोसैस पर डिपेंड करती है। हालांकि इसें कम्प्रैस करते समय तस्वीर से विजुअल क्वालिटी और साइज कम हो जाती है। इसी को लेकर गूगल ने इस नई तकनीक को विकसित किया है। 35 फीसदी तक कम होगी साइज ।

कैसे करती हैं काम-  

गूगल ने अपनी इस तकनीक को गुएट्जली (Guetzli) नाम दिया है। - इस नई तकनीक से JPEG फाइल के साइज का 35 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

- यह तकनीक वैब से बिना काम के डेटा को रिमूव कर देती है जिससे वैब से तस्वीरें तेजी से लोड होती हैं तथा साथ ही उन्हें सेव करने में भी आसानी होती है।

टेस्ट में पास-

- गूगल ने इसके लिए एक टेस्ट किया गूगल टीम ने इस नई तकनीक को बिल्ली की आंखों वाले फोटो पर टैस्ट किया है। इसमें पहली तस्वीर अनकम्प्रैस्ड वहीं, दूसरी तस्वीर libjpeg से एनकोड की गई है।

- इसके अलावा तीसरी फोटो गूगल की गुएट्जली तकनीक से कम्प्रैस की गई।

- इनमें गुएट्जली एल्गोरिदम से कम्प्रैस की गई फोटो का साइज बाकी दोनों कम्प्रेशन तकनीक से कम आया और साथ ही क्वालिटी पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा।

- ऐसे में गूगल की यह तकनीक बड़ी साइज की इमेजेज को बिना क्वालिटी खराब हुए भेजने में काफी शानदार साबित होगी।

 

यूट्यूब पर से वॉलमार्ट, पेप्सिको सहित कई कंपनियों ने एड हटाए

AT&T ने गूगल साइट्स व youtube से हटाये अपने विज्ञापन

गूगल बताएगा कहा की थी आपने गाड़ी पार्क, जोड़ा गया है यह फीचर

गूगल मैप के इस नए फीचर से आप अपने लोगो को ढूँढ पायेगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -