google के इस एप्प से अब बच्चो का भी गूगल अकाउंट होगा!
google के इस एप्प से अब बच्चो का भी गूगल अकाउंट होगा!
Share:

google, अब सुनने में आ रहा है कि गूगल ने अपने नए प्लान के माध्यम से फॅमिली मार्केट में अपनी पकड़ बनाने जा रहा है,हालहि में गूगल ने एक एप्प को लांच किया जिसे "फॅमिली लिंक एप्प" कहते है, जिससे पेरेन्ट्स अपने बच्चो का गूगल अकाउंट बना पायेंगे,

इसके माध्यम से पेरेन्ट्स उनके अकाउंट का पूरा कंट्रोल कर पायेंगे, साथ ही साथ उनके द्वरा डाउनलोड की जाने वाली एप्प, कितनी देर स्क्रीन को देख रहे है,साथ ही साथ स्क्रीन पर निर्धारित "बेडटाइम" भी सेट कर सकते है, पेरेन्ट्स इससे चाहे तो दूर से भी लॉक कर सकते है, 

इस अकाउंट को क्रिएट करने के लिए पेरेन्ट्स को अपने बच्चो को एक डिवाइस दिलाना होगा जो गूगल नूगट पर कार्य करता है, "फॅमिली लिंक एप्प " डाउनलोड करने के बाद  पेरेन्ट्स अपने बचो का गूगल अकाउंट बना सकते है, यह एप्प अभी अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के तहत मौजूद है, आपके बच्चो की उम्र 13 साल से कम हो, साथ ही साथ एक रिक्वेस्ट इनवाइट भी करना होता है, 

ऐसा माना जा रहा ही कि इस एप्प के जरिये google अमेज़न के Kindle के मार्केट पर पकड़ करना चाहता है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

गूगल प्ले स्टोर में जुड़ेगा यह यह फीचर, जाने !

कैसा होगा Google का सोशल फोटो एप्प?

इन 8 बातों को भूलकर भी ना करें गूगल सर्च

google की नयी तकनीक से अब इमेज के साइज को कम कर पाएंगे,

जाने मोबाइल अनलॉक के अलावा और क्या-क्या काम करता है फिंगरप्रिंट स्कैनर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -