99.5 फीसदी सुरक्षित हैं डेबिट कार्ड, वित्त मंत्रालय का बयान
99.5 फीसदी सुरक्षित हैं डेबिट कार्ड, वित्त मंत्रालय का बयान
Share:

नई दिल्ली : 6 बैंकों के करीब 32 लाख एटीएम कार्ड्स के डाटा चोरी की आशंका से घबराए आम आदमी के लिए राहत भरी खबर यह है कि डेबिट कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कोई डाटा लीक नहीं हुआ है. यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इस मामले को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय ने चल रही खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि 32 लाख डेबिट कार्ड्स के प्रभावित होने की खबर अफवाह है, इसलिए ज्यादा तनाव लेने और डरने की जरूरत नहीं है. उधर, हिताची पेमेंट सर्विसेज और मास्टरकार्ड ने भी किसी तरह की चूक से इंकार किया है.

इस बारे में वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जीसी मुर्मु ने पीटीआई को बताया कि सिर्फ 0.5 फीसदी डेबिट कार्ड्स के डिटेल का समझौता हुआ है, जबकि 99.5 फीसदी कार्ड्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं और बैंक के ग्राहकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है.

32 लाख ATM कार्ड की सुरक्षा खतरे में पड़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -