घरेलू कार बिक्री में 1.87 फीसदी की बढ़ोतरी
घरेलू कार बिक्री में 1.87 फीसदी की बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्‍ली : घरेलू यात्री कार बिक्री को चालू वर्ष के अप्रैल माह के दौरान 1.87 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ देखा गया है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि इस बढ़त के साथ कार का बिक्री आंकड़ा 1,62,566 इकाई पर पहुँच गया है. बता दे कि बीते वित्त वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान कम्पनी के द्वारा कुल 1,59,588 कारें बेचीं गई थी. इस मामले में हाल ही में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स ने एक रिपोर्ट जारी की है.

जिसमे यह बात सामने आई है कि मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य अवधि में 16.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,24,926 इकाई पर पहुँच गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि में यह बिक्री 8,81,734 इकाई थी.

आगे की जानकारी में यह भी बता दे कि अप्रैल माह के दौरान टू-व्‍हीलर बिक्री का आंकड़ा 21.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,60,339 पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी देखने को मिला है कि इस दौरान कमर्शियल वाहन की बिक्री 17.36 फीसदी मजबूत होकर 53,835 हो गई है. इसके साथ ही सिआम ने यह भी बताया है कि सभी कैटेगरी में वाहनों की बिक्री 20.04 फीसदी की मजबूती के साथ 19 लाख के भी पार हो गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -