घर में करे अपने पैरो का पेडीक्योर
घर में करे अपने पैरो का पेडीक्योर
Share:

लड़कियां अपने चेहरे और हाथो की खूबसूरती का तो पूरा ख्याल रखती है.पर अपने पैरो की खूबसूरती का ध्यान रखना भूल जाती है.जिसके कारन पैरो पर गंदगी जमा हो जाती है.कई लोगो को लगता है की पार्लर जाकर पैडीक्योर करवाने में उनके बहुत पैसे खर्च हो जायेगे,पर हम आपको बता दे की आपको पेडीक्योर करवाने के लिए पार्लर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है.आप घर में ही पेडीक्योर कर सकती है.
 
घर पर पैडिक्योर करने का तरीका-

सामग्री -

बड़ा कटोरा, सिंक या टब,गर्म पान,नेल पॉलिश रिमूवर, कॉटन और नेल क्लिपर,स्क्रब के लिए प्यूमिक स्टोन, लूफा और पाइन एप्पल की छाल, कोई भी नैचुरल ऑयल और फुट क्रीम

1-पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों पर लगी नेल पॉलिश को नेल रिमूवर की सहायता से हटा दे.अब एक टब में गर्म पानी भरकर उसमे थोड़े से पाइन एप्पल के कटे हुए टुकड़े मिला दे.अगर आप चाहे तो इस पानी में थोड़ी सी गुलाब की पंखुडिया भी मिला सकती है.अब इस टब में अपने पैरो को लगभग 15 मिनट तक डुबोकर रखें.

2-पैरों की डेड स्किन हटाने के लिए पैरो के कठोर हिस्सों को किसी बेहतरीन लूफा या पाइन एप्पल की छाल से रगड़ कर स्क्रब करें. 

3-अब पैरों को थोड़ी देर के लिए पानी में डुबो कर रखे.अब इन पर क्यूटकल के बेस पर नैचुरल ऑयल लगाएं और क्यू टिप्स कि मदद से उन्हें अन्दर करें.

4-अब अपने पैरो के नाखूनों को काटकर शेप दे दे.अब अपने पैरो की नैचुरल ऑयल से मसाज करें या फुट क्रीम लगाएं.

5-सबसे अंत में अपनी पंसदीदा नेल पॉलिश अपने पैरो के नाखुनो पर लगाएं.

ये एक उपाय बना देगा आपकी फटी हुई एड़ियों को कोमल और मुलायम

संतरे के रस के इस्तेमाल से दूर करे अपने इनर थाई का कालापन

इस तरीके से रोके अपने बालो का झड़ना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -